ऋषि मुनियों का देश कहलाता है भारत: मूलचंद शर्मा
बल्लभगढ़ (निस)
हरियाणा के उच्चतर शिक्षा एवं परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि भारत में 22 जनवरी को पुन: भगवान श्रीराम ने अयोध्या मंदिर में प्रतिष्ठान किया है। मूलचंद शर्मा ने फरीदाबाद में 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह ध्वजारोहण करते हुए कहा कि भारत विश्व में ऋषि मुनियों के नाम से जाना जाता रहा है। मूलचंद शर्मा ने सबसे पहले सेक्टर-12 के शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद हेलीपैड ग्राउंड में जिला स्तरीय 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और फिर परेड की सलामी ली। वहीं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। विभिन्न विभागों और कंपनियों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया गया। सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले प्रशासनिक तथा पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों तथा समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया।