मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिंदुस्तान कृषि प्रधान देश, दुनिया में सबसे ज्यादा उपजाऊ भूमि : श्याम सिंह

08:09 AM Nov 29, 2024 IST
करनाल में मंच से उपस्थितजनों को संबोधित करते कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा। -हप्र

करनाल, 28 नवंबर (हप्र)
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी हरियाणा सरकार श्याम सिंह राणा ने महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल के प्रथम स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पानीपत में आयोजित कार्यक्रम में करीब 65 एकड़ में करीब 400 करोड़ रुपये की लागत बनने वाले एमएचयू के मेन कैंपस का शिलान्यास करेंगे, जो करनाल के लिए एक बड़ी सौगात होगी।
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल के कुलपति डॉ. सुरेश मल्होत्रा को एमएचयू के प्रथम स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषि में बागवानी के महत्व को भलीभांति जानते हैं। यही वजह है कि प्रधानमंत्री ने हरियाणा को देश की सातवीं बागवानी यूनिवर्सिटी उपहारस्वरूप दी हैं, जो किसानों के लिए वरदान साबित होगी। गेहूं और धान की परपरांगत खेती करने से किसानों को मुनाफा नहीं हो रहा है, साथ ही प्राकृतिक संसाधनों का अत्याधिक दोहन हो रहा है।
इसके चलते देश प्रदेश में पानी की गंभीर समस्या दिखाई देने लगी है। इसके अलावा गेहूं और धान की खेती से मानव गंभीर बीमारियों की चपेट में आने लगा है। इसको देखते हुए दूर दृष्टिवेत्ता प्रधानमंत्री मोदी मोटे अनाजों की खेती करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रहे हैं ताकि लोग मोटे अनाजों से बने खाद्यान्नों का प्रयोग करें। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि हिंदुस्तान कृषि प्रधान देश है और दुनिया में सबसे ज्यादा उपजाऊ भूमि है। उन्होंने बेरोजगारी की समस्या पर बोलते हुए कहा कि देश में कृषि क्षेत्र ही एक ऐसा क्षेत्र हैं, जो देश में बेरोजगारी की समस्या को जड़ से मिटा सकता है।
कृषि मंत्री ने कहा कि यूनिवर्सिटी के नाम की प्रपोजल स्वयं उन्होंने दी थी, जिस पर बागवानी विश्वविद्यालय का नाम वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप रखा गया। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में एमएचयू देश ही नहीं, पूरे विश्व में मॉडल यूनिवर्सिटी बनकर उभरेगा। एमएचयू के कुलपति डाॅ. सुरेश मल्होत्रा ने कार्यक्रम में पहुंचने पर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, विशिष्ट अतिथि इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप को स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। कृषि मंत्री ने विभिन्न विधाओं जैसे खेलकूद प्रतियोगिताओं आदि में यूनिवर्सिटी का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया।

Advertisement

कुलपति रुके कार्यों को तेजी से बढ़ा रहे आगे : विधायक कश्यप

विशिष्ट अतिथि इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप ने एमएचयू के कुलपति डा. सुरेश मल्होत्रा की सराहना करते हुए कहा कि कुलपति और कृषि मंत्री एमएचयू के रुके हुए कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं और उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय विश्वभर में देश का नाम रोशन करेगा। पदमश्री मैनपाल चौहान ने उपस्थितजनों को अपने अनुभवों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कुलपति ने एमएचयू की उपलब्धियों के बारे में बताया

एमएचयू कुलपति डॉ. सुरेश मल्होत्रा ने एमएचयू की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि पिछले करीब 4 माह में एमएचयू के 4 देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय समझौते हो चुके है, इनमें अमेरिका, जापान, आस्ट्रेलिया ओर इग्लैंड शामिल हैं। कार्यक्रम के आयोजक डीन प्रो. रमेश गोयल ने मंच पर आसीन मुख्य अतिथि कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, विशिष्ट अतिथि इंद्री विधायक राम कुमार कश्यप, पदमश्री मैनपाल चौहान और किसान क्लब प्रधान विजय कपूर के जीवन और उपलब्धियों के बारे में सभी से परिचय कराया। मंच संचालन डॉ. सुरेंद्र ने किया ओर छात्र कल्याण निदेशक डॉ. रंजना गुप्ता ने सभी कार्यक्रम में आए अतिथियों व गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Advertisement

Advertisement