हिंसाग्रस्त सीरिया से भारत ने 75 नागरिकों को निकाला
07:40 AM Dec 12, 2024 IST
Advertisement
नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (एजेंसी)
भारत ने सीरिया में विद्रोही बलों द्वारा बशर अल असद की सरकार को अपदस्थ किए जाने के दो दिन बाद मंगलवार को वहां से 75 भारतीय नागरिकों को बाहर निकाला। विदेश मंत्रालय ने कहा कि सुरक्षा स्थिति के आकलन के बाद दमिश्क और बेरूत स्थित भारतीय दूतावासों ने निकासी की समन्वित प्रक्रिया की। एक बयान में कहा गया, ‘सीरिया में रह रहे भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें।’
Advertisement
असद सरकार का पतन अमेरिका और इस्राइल की योजना : खामनेई
तेहरान : ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने कहा है कि सीरिया में बसर असद सरकार का पतन सहित वहां का हालिया घटनाक्रम अमेरिका और इस्राइल की संयुक्त योजना का हिस्सा है। सरकारी टेलीविजन ने खामनेई के हवाले से कहा, ‘हमारे पास सबूत हैं।’
Advertisement
Advertisement