For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

India-EU Dialogue जयशंकर का यूरोप दौरा शुरू : फ्रांस, ईयू और बेल्जियम से रणनीतिक साझेदारी व आतंकवाद पर अहम बातचीत

12:23 PM Jun 08, 2025 IST
india eu dialogue जयशंकर का यूरोप दौरा शुरू   फ्रांस  ईयू और बेल्जियम से रणनीतिक साझेदारी व आतंकवाद पर अहम बातचीत
Advertisement

नयी दिल्ली, 8 जून (एजेंसी)
India-EU Dialogue विदेश मंत्री एस. जयशंकर रविवार को यूरोप के एक सप्ताह के दौरे पर रवाना हो गए हैं। इस यात्रा में वह फ्रांस, यूरोपीय संघ (EU) और बेल्जियम के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे। यात्रा का फोकस द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देना, वैश्विक चुनौतियों पर सहयोग बढ़ाना और आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को स्पष्ट करना है।
यह दौरा उस वक्त हो रहा है जब भारत ने हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया है। जयशंकर इस पृष्ठभूमि में यूरोपीय नेताओं को सीमा पार आतंकवाद पर भारत के रुख और सुरक्षा प्राथमिकताओं से अवगत कराएंगे।

Advertisement

यात्रा की शुरुआत फ्रांस से होगी, जिसे भारत का भरोसेमंद रणनीतिक साझेदार माना जाता है। जयशंकर पेरिस और मार्सिले में फ्रांस के विदेश मंत्री जीन नोएल बैरट के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इसके अलावा वे मार्सिले में आयोजित पहले ‘मेडिटेरेनीयन रायसीना डायलॉग’ में भाग लेंगे।

यूरोपीय संघ से रणनीतिक वार्ता

इसके बाद जयशंकर ब्रसेल्स पहुंचेंगे, जहां वह यूरोपीय संघ की उच्च प्रतिनिधि काजा कलास के साथ उच्च स्तरीय रणनीतिक वार्ता करेंगे। भारत-ईयू संबंधों ने हाल के वर्षों में व्यापार, तकनीक, जलवायु, डिजिटल ट्रांज़िशन और वैश्विक शासन जैसे क्षेत्रों में नया आयाम प्राप्त किया है।

Advertisement

बेल्जियम के साथ आर्थिक सहयोग पर फोकस

यात्रा के अंतिम चरण में जयशंकर बेल्जियम जाएंगे। यहां वे उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मैक्सिम प्रीवोट के साथ वार्ता करेंगे। दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, दवा, हीरा, हरित ऊर्जा और तकनीकी क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा होगी।

जयशंकर यूरोपीय आयोग, यूरोपीय संसद के वरिष्ठ सदस्यों, थिंक टैंक्स, मीडिया प्रतिनिधियों और प्रवासी भारतीय समुदाय से भी संवाद करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह दौरा न केवल भारत के रणनीतिक हितों को मज़बूत करेगा, बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की भूमिका को और स्पष्ट और प्रभावशाली बनाने की दिशा में भी अहम कदम है।

Advertisement
Tags :
Advertisement