For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

India-England Series : कप्तानी का भार और टेस्ट की चुनौती: पोंटिंग ने शुभमन गिल को किया आगाह

03:27 PM Jun 05, 2025 IST
india england series   कप्तानी का भार और टेस्ट की चुनौती  पोंटिंग ने शुभमन गिल को किया आगाह
Advertisement

नई दिल्ली, 5 जून (भाषा)

Advertisement

India-England Series : आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग का मानना है कि शुभमन गिल को अपनी टेस्ट बल्लेबाजी पर काम करना होगा और इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी के बीच उसे बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर पर उतरना चाहिये। विराट कोहली के संन्यास के बाद भारत के लिये चौथे नंबर पर बल्लेबाजी को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।

पोंटिंग ने कहा कि कप्तानी के शुरूआती दौर में गिल इस क्रम पर उतर सकते हैं। पोंटिंग ने आईपीएल के दौरान पीटीआई से बातचीत में कहा ,‘‘ गिल का सफेद गेंद के प्रारूप में फॉर्म जबर्दस्त है। उसे टेस्ट बल्लेबाजी में कुछ काम करना होगा। अगर आप नये कप्तान हैं तो यह आसान नहीं होता । नये कप्तान के लिये अपनी बल्लेबाजी को लेकर सोचना आसान नहीं होता।''

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारत ने गिल को कप्तान बनाकर सही फैसला लिया है। दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान पोंटिंग ने कहा कि गिल लंबे समय तक कप्तानी करेंगे। उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले सत्र में जब रोहित ने सिडनी टेस्ट नहीं खेलने का फैसला किया तो मेरी नजर में गिल कप्तान हो सकते थे। बुमराह की फिटनेस को लेकर आशंका थी और उस मैच के दौरान ही वह चोटिल हो गए थे।'' पोंटिंग ने यह भी कहा कि गिल को टेस्ट मैच बल्लेबाजी के मानसिक पहलू पर काम करना होगा।

उन्होंने कहा ,‘‘ ऐसे महान टेस्ट बल्लेबाज भी हुए हैं जिनकी रक्षात्मक तकनीक उतनी अच्छी नहीं थी। वीरेंद्र सहवाग इसका अच्छा उदाहरण हैं लेकिन अगर आपका अपने स्ट्रोक्स पर नियंत्रण है तो रक्षात्मक तकनीक के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। खेल के मानसिक पहलू पर काम करना होगा ।''

Advertisement
Tags :
Advertisement