कनाडा में जी-7 बैठक का भारत को नहीं मिला निमंत्रण!
नयी दिल्ली, 2 जून (ट्रिन्यू/एजेंसियां)
कनाडा में 15 जून से 17 जून के बीच होने वाले आगामी जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए भारत को अब तक कोई निमंत्रण नहीं मिला है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को ‘द ट्रिब्यून’ को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले कोई अग्रिम तैयारी नहीं की गई है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि भारत इस साल कनाडा में होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेगा। प्रधानमंत्री मोदी पिछले छह वर्षों से लगातार शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे थे, जिससे यह पहली बार है जब भारत इस कार्यक्रम से अनुपस्थित रहेगा। इससे लगता है कि दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव बना हुआ है।
खालिस्तान समर्थक गतिविधियों ने दोनों देशों के बीच संबंधों को और खराब किया है। माना जा रहा है कि कनाडा में सक्रिय खालिस्तानी समूहों ने कनाडाई सरकार पर भारत को आमंत्रित न करने का दबाव डाला। इसके अलावा, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंसियों के लिप्त होने का आरोप लगाया था, जिसे भारत ने ‘बेतुका’ कहकर खारिज किया था।