For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कैगिसो रबाडा के आगे टिक न पाया भारत; 8/208

07:22 AM Dec 27, 2023 IST
कैगिसो रबाडा के आगे टिक न पाया भारत  8 208
सेंचुरियन में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल। - प्रेट्र
Advertisement

सेंचुरियन, 26 दिसंबर (एजेंसी)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की शृंखला के शुरुआती मुकाबले के पहले दिन मंगलवार को यहां तीसरे सत्र में खराब रोशनी और बारिश के कारण खेल जल्दी समाप्त करना पड़ा। इससे पहले दिन की शुरुआत में बारिश के कारण मैदान गीला होने से टॉस में 45 मिनट का विलंब हुआ था जबकि मैच आधा घंटा देरी से शुरू हुआ था।
अनुभवी तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा के पांच विकेट की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने चाय के विश्राम तक भारत के 176 रन पर 7 बल्लेबाजों को आउट कर दिया था। वर्षा के चलते दिन का खेल समाप्त घोषित किए जाने के समय भारत ने 59 ओवर में आठ विकेट पर 208 रन बनाए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल 70 रन बनाकर क्रीज पर मोहम्मद सिराज (शून्य) के साथ मौजूद थे। भारत के लिए विराट कोहली (38) और श्रेयस अय्यर (31) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। रबाडा ने भारत के खिलाफ पहली बार टेस्ट पारी में पांच विकेट झटके। रबाडा ने लंबे समय तक ऑफ स्टंप के बाहर मुश्किल लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करके भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया।
भारतीय टीम ने दिन के दूसरे सत्र में 24 ओवर में 85 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाज मैच के शुरुआती घंटे में अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाने में सफल रहे। भारतीय टीम ने पहले घंटे (12 ओवर के अंदर) में 24 रन तक कप्तान रोहित शर्मा (05), यशस्वी जायसवाल (17) और शुभमन गिल (02) के विकेट गंवा दिये थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement