For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

India-China relations चीन से अच्छे संबंध के लिए तीन सिद्धांतों का पालन जरूरी : जयशंकर

05:05 AM Dec 05, 2024 IST
india china relations चीन से अच्छे संबंध के लिए तीन सिद्धांतों का पालन जरूरी   जयशंकर
-एएनआई
Advertisement

नयी दिल्ली, 4 दिसंबर (एजेंसी)
India-China relations विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को राज्यसभा में भारत-चीन संबंधों को लेकर कहा कि द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए तीन प्रमुख सिद्धांत अनिवार्य हैं। इनमें वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का सख्ती से सम्मान और पालन, यथास्थिति में किसी भी प्रकार का एकतरफा बदलाव न करना और पूर्व में हुए समझौतों का पूरी तरह से पालन करना शामिल हैं। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता को इन सिद्धांतों का आधार बताया।

Advertisement

जयशंकर ने गलवान घाटी में 2020 की झड़प का जिक्र करते हुए कहा कि चीन की कार्रवाइयों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति भंग की, जिससे दोनों देशों के संबंध नकारात्मक रूप से प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा से स्पष्ट किया है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बनाए रखना हमारे संबंधों के विकास के लिए आवश्यक शर्त है।

जयशंकर के बयान पर विपक्ष का वाकआउट जयशंकर के बयान के बाद विपक्षी सदस्यों ने स्पष्टीकरण की मांग की, जिसे सभापति जगदीप धनखड़ ने अस्वीकार कर दिया। इसके बाद विपक्षी दलों ने राज्यसभा से वाकआउट किया। सभापति ने कहा कि सदन में बहस के लिए बने नियमों का पालन किया जाना चाहिए। मंत्री ने विस्तृत बयान देकर सदन को विश्वास में लिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement