For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भारत में जन्मी जया बनीं अमेरिका में न्यायाधीश

07:45 AM May 24, 2024 IST
भारत में जन्मी जया बनीं अमेरिका में न्यायाधीश
Advertisement

न्यूयॉर्क, 23 मई (एजेंसी)
भारतीय-अमेरिकी वकील जया बडिगा को कैलिफोर्निया में सैक्रामेंटो काउंटी की उच्च अदालत में न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम ने बडिगा की नियुक्ति की। इससे पहले वह 2022 से सैक्रामेंटो काउंटी की उच्च अदालत में आयुक्त के रूप में कार्य कर चुकी हैं। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर में पैदा हुई बडिगा न्यायाधीश रॉबर्ट एस. लाफम की जगह लेंगी जो सेवानिवृत्त हो गए हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य बडिगा ने 2020 में कैलिफोर्निया स्वास्थ्य देखभाल सेवा विभाग में और 2018 में कैलिफोर्निया गवर्नर के आपातकालीन सेवा कार्यालय में एक वकील के रूप में भी काम किया।
कैलिफोर्निया में पहले सिख जज : इस बीच, गवर्नर ने फ्रेस्नो काउंटी के राज सिंह बधेशा को फ्रेस्नो काउंटी की उच्च अदालत में न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया। ‘फॉक्स26न्यूज़’ ने इस महीने के शुरू में खबर दी थी कि बधेशा डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़े हैं और फ्रेस्नो काउंटी पीठ में नियुक्त होने वाले पहले सिख बन गए हैं। साथ में वह पगड़ी पहनने वाले कैलिफोर्निया के पहले सिख न्यायाधीश भी हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×