भारत बना पहला देश: डॉ. अंजना राव
रोहतक (हप्र)
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में चंद्रयान 3 को दक्षिण ध्रुव पर उतरते हुए देखने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की प्रो. चांसलर डॉ. अंजना राव कॉलेज स्टाफ, एनसीसी कैडेट्स और विद्यार्थियों के साथ इस ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनी। प्रो. चांसलर डॉ. अंजना राव ने इस मिशन की सफलता पर लड्डू बांटकर खुशी जाहिर हुए भारतीय वैज्ञानिकों के कठिन परिश्रम और लगन की प्रशंसा की। डॉ. अंजना राव ने कहा कि हम सब के लिए गर्व का विषय है कि भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुँचने वाला पहला देश है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के वैज्ञानिकों ने इतिहास रच दिया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ मनोज कुमार वर्मा, डीन एकेडमिक डॉ नवीन कुमार, चिकित्सा प्रभारी डॉ.ललित कुमार, डीएसडब्ल्यू डॉ. रवि राणा, आयुर्वेद के डीन डॉ नीरज कुमार खरे, संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो सुभाष चंद्र गुप्ता, आईक्यूएसी के डिप्टी डायरेक्टर डॉ देवेंद्र कुमार वशिष्ठ, हॉस्पिटल मैनेजर डॉ.नवदीप बिसला, डिप्टी डीन डॉ सोनिया सरोहा, महिला एनसीसी अधिकारी डॉ.सोनम बिसला, डॉ संजय, डॉ.मनोज सैनी,आईटी हेड इंद्रप्रीत सिंह, संदीप कुमार, मोना हुड़िया, ऋतिक सैनी, अजय कुमार सहित एनसीसी कैडेट्स और विद्यार्थी उपस्थित रहे।