India-Bangladesh Relation : भारत ने बांग्लादेश के कार्यवाहक उच्चायुक्त को किया तलब, सीमा पर बाड़ का मामला
नई दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा)
भारत ने सोमवार को बांग्लादेश के कार्यवाहक उच्चायुक्त नूर-अल-इस्लाम को तलब किया। उन्हें बताया कि भारत ने दोनों पड़ोसी देशों के बीच सीमा पर बाड़ लगाने के निर्माण में सभी निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया है।
बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को पड़ोसी देश के विदेश मंत्रालय द्वारा तलब किए जाने और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ‘‘गतिविधियों'' पर अपनी ‘‘गहरी चिंता'' व्यक्त करने के एक दिन बाद भारत ने यह कदम उठाया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि नूर-अल-इस्लाम को बताया गया कि भारत ने सीमा पर सुरक्षा उपायों के संबंध में दोनों सरकारों के बीच सभी प्रोटोकॉल और समझौतों का पालन किया है। भारत ने उम्मीद जताई कि बांग्लादेश द्वारा पूर्व में दोनों देशों के बीच बनी सभी सहमतियों को लागू किया जाएगा तथा सीमा पार अपराधों से निपटने के लिए सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाया जाएगा।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘भारत में बांग्लादेश के कार्यवाहक उच्चायुक्त नूर-अल-इस्लाम को विदेश मंत्रालय ने सोमवार दोपहर दो बजे साउथ ब्लॉक में तलब किया।''यह बताया गया कि बाड़ लगाने सहित सीमा पर सुरक्षा उपायों के संबंध में भारत ने दोनों सरकारों और सीमा सुरक्षा बल तथा ‘बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश' के बीच सभी प्रोटोकॉल और समझौतों का पालन किया है। भारत ने सीमा पार आपराधिक गतिविधियों, तस्करी, अपराधियों की आवाजाही और मानव तस्करी की चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान करके अपराध मुक्त सीमा सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि कंटीले तार लगाना, सीमा पर प्रकाश व्यवस्था, तकनीकी उपकरणों की स्थापना और मवेशियों के लिए बाड़ लगाना सीमा को सुरक्षित करने के उपाय हैं। भारत ने आशा जताई कि बांग्लादेश द्वारा पहले की सभी सहमतियों को लागू किया जाएगा और सीमा पार अपराधों से निपटने के लिए सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाया जाएगा।