For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच दो जिले के एसएसपी संभालेंगे सुरक्षा कमान

07:08 AM Sep 22, 2023 IST
भारत ऑस्ट्रेलिया मैच दो जिले के एसएसपी संभालेंगे सुरक्षा कमान
भारतीय किक्रेट कप्तान के एल राहुल, शुभमन गिल और ईशान किशन मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में आस्ट्रेलिया से शुक्रवार को होने वाले एक दिवसीय मैच के लिए अभ्यास करते हुए। -ट्रिन्यू
Advertisement

मोहाली, 21 सितंबर (हप्र)
मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच को लेकर मोहाली पुलिस प्रशासन ने हाई सिक्योरिटी अरेंजमेंट किए हैं। इस दौरान यहां जुटने वाली क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ और शहर की सुरक्षा को लेकर मोहाली पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है।

Advertisement

आस्ट्रेलियाई किक्रेटर जोस इंगलिस और मिचल मार्श पीसीए स्टेडियम में एक दिवसीय मैच की पूर्वसंध्या पर बृहस्पतिवार को अभ्यास करते हुए। -प्रेट्र

एडीजीपी लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला ने बताया कि पूरे मैच के दौरान सिक्याेरिटी ऑपरेशन को आईजी रोपड़ रेंज गुरप्रीत सिंह भुल्लर लीड करेंगे। दो जिलों के एसएसपी डा. संदीप गर्ग व विवेक शील सोनी को स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। मैच में किसी तरह का खलल ना हो इसलिए तीन हजार पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है, इसमें बाहरी जिले से भी पुलिस मुलाजिमों को बुलाया गया है। इसके अलावा 15 दंगा निरोधक टीमें भी तैनात की गई है। इन टीमों ने स्टेडियम के अंदर चप्पे-चप्पे की चैकिंग की है।
सुरक्षा के साथ पुलिस ने इस दौरान यहां ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए भी योजना तैयार की है। प्रशासन ने इस बार पाकिंग के लिए 10 जगह निर्धािरत की हैं।
मैच देखने आने वाले दर्शकाें को वाहन पार्क करने में किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए सेक्टर-68 वन विभाग के सामने पार्किंग का बंदोबस्त किया गया है। यहां एक हजार गाड़ी खड़ी करने की व्यवस्था है। इसी तरह वीवीआईपी के लिए हॉकी स्टेडियम में पार्किंग व्यवस्था रहेगी। फेज-8 (सेक्टर-62) में भी पार्किंग की व्यवस्था है।
वहीं पूडा भवन, पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड, फेज-10 मार्केट (मानव मंगल स्कूल), फेज-11 मार्केट, वाईपीएस चौक व पीएसईबी के सामने व गेट नंबर-6, 7, 8, 9 के सामने फेज-9 के खाली ग्राउंड में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

इन सड़कों पर मैच के दौरान यातायात होगा प्रभावित

उन्होंने बताया कि मैच के चलते फेज-10 व 11 लाइट प्वाइंट, सेक्टर-49 व 50 लाइट प्वाइंट, फेज-8 व 9 लाइट प्वाइंट, नाइपर ब्रिज लाइट प्वाइंट और सेक्टर-68 गूगा माड़ी के रास्तों से आने-जाने वाला ट्रैफिक प्रभावित होगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement