For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत 2006 के बाद सबसे कम निवेश रेटिंग पर : फिच

07:31 AM Aug 30, 2024 IST
भारत 2006 के बाद सबसे कम निवेश रेटिंग पर   फिच

नयी दिल्ली, 29 अगस्त (एजेंसी)
वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने बृहस्पतिवार को भारत की साख को स्थिर परिदृश्य के साथ सबसे कम निवेश स्तर यानी ‘बीबीबी’ पर बरकरार रखा। यह अगस्त, 2006 के बाद की सबसे कम निवेश रेटिंग है। एक बयान के मुताबिक, भारत की रेटिंग को इसके मध्यम अवधि के मजबूत वृद्धि परिदृश्य से समर्थन हासिल है। यह वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के हिस्से के साथ इसकी ठोस बाहरी वित्त स्थिति और इसके कर्ज प्रोफाइल के संरचनात्मक पहलुओं में सुधार को आगे बढ़ाएगा। फिच ने कहा कि हाल ही में राजकोषीय घाटे के लक्ष्यों की प्राप्ति, पारदर्शिता में बढ़ोतरी और राजस्व में उछाल से राजकोषीय विश्वसनीयता बढ़ी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement