भारत और चीन ने सैनिक पीछे हटाने में कुछ प्रगति की : जयशंकर
ब्रिस्बेन, 3 नवंबर (एजेंसी)
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को कहा कि भारत और चीन ने सैनिकों को पीछे हटाने की दिशा में कुछ प्रगति की है। उन्होंने इस घटनाक्रम को स्वागत योग्य कदम बताया।
जयशंकर की यह टिप्पणी पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गतिरोध वाले दो बिंदुओं- डेमचोक और देपसांग में भारतीय और चीनी सैनिकों के पीछे हटने के कुछ दिनों बाद आई है। भारतीय सेना ने देपसांग में सत्यापन गश्त शनिवार को शुरू की, जबकि डेमचोक में गश्त शुक्रवार को शुरू हुई थी। दो देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में ब्रिस्बेन पहुंचे जयशंकर ने प्रवासी भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत के दौरान कहा, ‘भारत और चीन के संदर्भ में हमने कुछ प्रगति की है। आप जानते हैं कि हमारे संबंध कुछ कारणों से बहुत ही खराब थे। हमने पीछे हटने की दिशा में कुछ प्रगति की है।’ विदेश मंत्री ने कहा कि हमें पीछे हटने के बाद देखना होगा कि हम किस दिशा में आगे बढ़ते हैं। जयशंकर ने कहा, ‘लेकिन हमें लगता है कि पीछे हटना एक स्वागत योग्य कदम है।