For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत, अमेरिका ने दो अहम समझौतों पर किए हस्ताक्षर

08:07 AM Aug 24, 2024 IST
भारत  अमेरिका ने दो अहम समझौतों पर किए हस्ताक्षर

वाशिंगटन, 23 अगस्त (एजेंसी)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की वाशिंगटन की आधिकारिक यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका ने दो प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
ये समझौते सुरक्षा व्यवस्था आपूर्ति (एसओएसए) और संपर्क अधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में समझौता ज्ञापन से संबंधित हैं। अमेरिका के रक्षा विभाग ने एक बयान में कहा कि एसओएसए समझौते के जरिए अमेरिका और भारत, राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देने वाली वस्तुओं एवं सेवाओं के लिए पारस्परिक प्राथमिकता समर्थन प्रदान करने पर सहमत हैं। उधर, रक्षा मंत्री ने प्रवासी भारतीयों से देश के लिए दूत के रूप में सेवा करने और इसकी वैश्विक धारणा को बढ़ाने में मदद करने का आग्रह किया है। अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर यहां आए सिंह ने यह टिप्पणी तब की जब 'ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी' के अध्यक्ष डॉ. अदापा प्रसाद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में ‘सिख्स ऑफ अमेरिका' के चेयरमैन जेसी सिंह और अध्यक्ष कंवलजीत सिंह सोनी सहित समुदाय के प्रमुख लोग शामिल थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement