For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Donald Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले- मुझे लगता है कि भारत टैरिफ कम करेगा, नहीं तो...

02:56 PM Mar 20, 2025 IST
donald trump   अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले  मुझे लगता है कि भारत टैरिफ कम करेगा  नहीं तो
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
Advertisement

न्यूयॉर्क, 20 मार्च (भाषा)

Advertisement

India-America Dispute : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनका मानना ​​है कि अमेरिकी वस्तुओं पर भारत अपने शुल्क को कम करेगा। हालांकि ट्रंप ने इसके साथ ही दो अप्रैल से भारत पर भी अमेरिकी शुल्क लगाने की अपनी धमकी को दोहराया। अमेरिकी समाचार वेबसाइट ‘ब्रेइटबार्ट न्यूज' के साथ साक्षात्कार में ट्रंप ने भारत के साथ अमेरिका के संबंधों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ पिछले महीने हुई वार्ता के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ उनके ‘‘ बेहद अच्छे संबंध'' हैं। वेबसाइट ने ट्रंप के हवाले से कहा, ‘‘ लेकिन भारत के साथ मेरी एकमात्र समस्या यह है कि वह दुनिया में सबसे अधिक शुल्क लगाने वाले देशों में से एक हैं।''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा मानना ​​है कि वे... संभवतः उन शुल्कों को काफी हद तक कम करने जा रहे हैं, लेकिन दो अप्रैल से हम उनसे वही शुल्क वसूलेंगे जो वे हमसे वसूलते हैं।''

भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप-आर्थिक गलियारे (आईएमईसी) के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने विशेष रूप से चीन का उल्लेख नहीं किया, लेकिन कहा कि यह ‘‘ अद्भुत देशों का समूह है जो व्यापार पर हमें नुकसान पहुंचाने वाले अन्य देशों का मुकाबला करने के लिए एक साथ आ रहे हैं।''

ट्रंप ने मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान आईएमईसी पर हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने कहा, ‘‘ व्यापार में हमारे पास साझेदारों का एक शक्तिशाली समूह है।'' गौरतलब है कि ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि भारत अपने शुल्क में ‘‘काफी कटौती'' करने पर सहमत हो गया है।

उन्होंने अपना यह दावा भी दोहराया था कि अमेरिका पर भारत भारी शुल्क लगाता है, जिससे वहां उत्पाद बेचना मुश्किल हो जाता है। हालांकि, वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने 10 मार्च को नई दिल्ली में एक संसदीय समिति को बताया कि बातचीत अब भी जारी है और भारत तथा अमेरिका के बीच व्यापार शुल्क पर अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है।

Advertisement
Tags :
Advertisement