अदाणी मामले पर INDIA गठबंधन के घटक दलों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया
नयी दिल्ली, 3 दिसंबर (भाषा)
INDIA Block Protest: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस' (इंडिया) के कई घटक दलों के सांसदों ने अदाणी समूह से जुड़े मुद्दे को लेकर मंगलवार को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग दोहराई।
कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), शिवसेना (उबाठा), द्रमुक और वाम दलों सहित अन्य सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए और जवाबदेही की मांग की।
INDIA गठबंधन के नेताओं ने अडानी के घोटालों के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन किया।
मोदी सरकार अडानी के मामले पर चर्चा से भाग रही है। pic.twitter.com/tPmTWjaZTu
— Congress (@INCIndia) December 3, 2024
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, आप के संजय सिंह, राजद की मीसा भारती और शिवसेना (यूबीटी) के अरविंद सावंत ने संसद भवन के ‘मकर द्वार' पर आयोजित प्रदर्शन में भाग लिया।
The Modi government is unwilling to confront the grave allegations regarding Adani’s mega corruption because they are hand-in-glove in that scandal.
Parliament is the forum where they must be held accountable. We protested at Makar Dwar in Parliament on this issue today. pic.twitter.com/2xoCtCWPUT
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) December 3, 2024
रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों में अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी और कंपनी के अन्य अधिकारियों पर अमेरिकी अभियोजकों द्वारा अभियोग लगाए जाने के बाद कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दल संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराए जाने की मांग कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने हाल ही में इस मामले को लेकर उद्योगपति गौतम अदाणी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी। अदाणी समूह ने सभी आरोपों को आधारहीन बताया है।