For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

इंडिया गठबंधन को छत्तीस बिरादरी का आशीर्वाद मिलेगा : आदर्शपाल

12:04 PM May 26, 2024 IST
इंडिया गठबंधन को छत्तीस बिरादरी का आशीर्वाद मिलेगा   आदर्शपाल
Advertisement

जगाधरी, 25 मई (निस)
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री आदर्शपाल सिंह ने शनिवार को जगाधरी के गुलाबनगर में बनाये गए मतदान केंद्र में पहुंचकर अपना वोट डाला। उन्होंने शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में चल रहे मतदान के लिए जनता को बधाई दी। मतदान करने के बाद केंद्र के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए आदर्शपाल ने कहा कि अब तक वह दर्जनों गांवों का दौरा कर चुके हैं। इंडिया गठबंधन का बोलबाला लग रहा है। उनका कहना है कि आमतौर पर ग्रामीण वोटर खुलकर बात करता है। ज्यादातर में मौजूदा सरकार के प्रति उत्साह नहीं है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन को छत्तीस बिरादरी का आशीर्वाद मिलेागा। इस अवसर पर उनके साथ रणधीर सिंह जडोदा, परमजीत सिंह संधू, सत्येंद्र मांडखेडी, इंद्रराज सिंह आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×