For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

स्वच्छ पेयजल की मांग को लेकर इंडिया गठबंधन ने किया रोष प्रदर्शन

11:09 AM Apr 30, 2024 IST
स्वच्छ पेयजल की मांग को लेकर इंडिया गठबंधन ने किया रोष प्रदर्शन
गंदे पानी की समस्या को लेकर इंडिया गठबंधन के दलों संग प्रदर्शन करते शहरवासी। -निस
Advertisement

रोहतक, 29 अप्रैल (निस)
शहर में गंदे पानी की सप्लाई के खिलाफ सोमवार को इंडिया गठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों ने शहर वासियों संग जोरदार प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन लेने आए शहर के एसडीएम को उनके यहां सप्लाई होने वाले गंदे पानी की बोतलें भी दिखाईं। प्रदर्शन की अगुवाई कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा की माता आशा हुड्डा, आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह सचिव नेता लवलीन टूटेजा व सीपीआई(एम) जिला सचिव जगमति सांगवान ने की। इस दौरान उनके साथ रोहतक से विधायक भारत भूषण बतरा, कलानौर से विधायक शकुंतला खटक सहित आम आदमी पार्टी, सीपीआई(एम) नेता, जाने माने समाजसेवी डॉक्टर रणबीर दहिया, प्रोफेसर कविता शर्मा, कदम सिंह अहलावत, नागरिक मंच अध्यक्ष लाभ सिंह हुड्डा, किसान नेता प्रीत सिंह, मजदूर नेता सतबीर सिंह, राजकुमारी दहिया आदि शामिल रहे। गठबंधन नेताओं ने मांग की कि अमृत योजना के 350 करोड़ रुपए कहां गए इसकी जांच कराई जाए। साथ ही सरकार को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर समाधान नहीं हुआ तो इंडिया गठबंधन के सभी दल फिर से धरना-प्रदर्शन करेंगे। गठबंधन नेताओं ने भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में आशा हुड्डा, आप नेता लवलीन टूटेजा व माकपा नेत्री जगमति सांगवान ने कहा कि शहर में पिछले करीब साढ़े नौ सालों से शहरवासी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। सरकार इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। भाजपा ने साफ पानी के लिए अमृत योजना की शुरुआत की थी। इसके लिए सरकार ने 350 करोड़ रुपये आंवटित किए थे। लेकिन सरकार ने धरातल पर कोई काम नहीं करवाया और पूरी योजना ‘घोटाले’ की भेंट चढ़ गई इसलिए सभी रोहतक वासी उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को स्वच्छ पानी मुहैया करवाने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर सरकार इस ओर ध्यान नहीं देती है तो कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के सभी दल फिर से भाजपा सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे। गठबंधन नेताओं ने कहा कि यह कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं है बल्कि लोगों की जिंदगी का सवाल है। इस अवसर पर विधायक भारत भूषण बतरा ने कहा कि विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया था लेकिन उस बजट का एक भी रूपया साफ पानी मुहैया करवाने के लिए उपयोग नहीं हुआ। इस अवसर पर विधायक शकुंतला खटक, आम आदमी पार्टी नेता लवलीन टूटेजा, हेमंत बख्शी, कुलदीप उर्फ केडी सहित सीपीआईएम के कई पदाधिकारी शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×