Video: स्वास्थ्य, जीवन बीमा पर GST के खिलाफ INDIA गठबंधन का संसद भवन में प्रदर्शन
नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा)
INDIA bloc Protest: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (INDIA) के विभिन्न घटक दलों के नेताओं ने जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर से 18 प्रतिशत GST को वापस लेने की मांग करते हुए मंगलवार को संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
#INDIA bloc Protest on #GST on Health and Life Insurance in Parliament House today
Leader of Opposition Mr @RahulGandhi ji was also present pic.twitter.com/H42pIr2LrE
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) August 6, 2024
विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद भवन के ‘मकर द्वार' के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं जिन पर स्वास्थ्य बीमा एवं जीवन बीमा से जीएटी खत्म करने की मांग लिखी हुई थी। उन्होंने ‘जीएसटी खत्म करो' के नारे भी लगाए।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार तथा समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी), झारखंड मुक्ति मोर्चा तथा कुछ अन्य दलों के सांसद विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘‘यह सरकार कफन टैक्स लगा रही है...यह बहुत बड़ी लूट है। इसके खिलाफ ‘इंडिया' गठबंधन पुरजोर विरोध करेगा।''
पिछले दिनों तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने इस मुद्दे को संसद में उठाया था और पार्टी प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा था।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से जीवन बीमा एवं चिकित्सा बीमा प्रीमियम पर से 18 प्रतिशत वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को हटाने का अनुरोध किया है। वित्त मंत्री को लिखे पत्र में गडकरी ने नागपुर मंडल जीवन बीमा निगम कर्मचारी संघ की चिंताओं को उठाया, जिसने बीमा उद्योग के मुद्दों के संबंध में उन्हें एक ज्ञापन सौंपा था।