मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ड्रैगन के दावे को भारत ने फिर किया खारिज

06:35 AM Aug 30, 2023 IST

नयी दिल्ली, 29 अगस्त (एजेंसी)
अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को चीन द्वारा अपने मानचित्र में दिखाये जाने को भारत ने आधारहीन बताते हुए उसके दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। भारत ने कहा कि चीनी पक्ष के ऐसे कदम सीमा से जुड़े विषय को केवल जटिल ही बनाएंगे।
चीन ने सोमवार को अपने तथाकथित ‘मानक मानचित्र’ का 2023 संस्करण आधिकारिक रूप से जारी किया था, जिसमें अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चिन, ताईवान और विवादित दक्षिण चीन सागर को भी दर्शाया गया है। मंगलवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस बारे में पूछे गये प्रश्नों पर कहा, ‘भारतीय क्षेत्र पर दावा करने वाले चीन के तथाकथित मानक मानचित्र के 2023 के संस्करण पर हमने राजनयिक माध्यमों के जरिये आज कड़ा विरोध दर्ज कराया है। हम इन दावों को खारिज करते हैं, जिनका कोई आधार नहीं है। चीनी पक्ष के ऐसे कदम सीमा से जुड़े विषय को केवल जटिल ही बनाएंगे।’
भारत और चीन के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख में जून 2020 में हुई झड़प के बाद दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण हैं। दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले कुछ स्थानों पर तीन साल से अधिक समय से गतिरोध बना  हुआ है।

Advertisement

चीन की घुसपैठ का खुलासा करे सरकार : कांग्रेस

कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को चीन के मानचित्र में दिखाये जाने पर मंगलवार को कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि ये भारत के अभिन्न अंग हैं। कांग्रेस ने सरकार से कहा कि आगामी जी20 सम्मेलन के दौरान भारतीय क्षेत्र में चीन की घुसपैठ का वैश्विक स्तर पर खुलासा किया जाए।

Advertisement
Advertisement