For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत एक रणनीतिक साझेदार : पेंटागन

07:11 AM Jul 18, 2024 IST
भारत एक रणनीतिक साझेदार   पेंटागन
Advertisement

मिलवाउकी, 17 जुलाई (एजेंसी)
भारत एक ‘रणनीतिक’ साझेदार है और अमेरिका इस साझेदारी को आगे बढ़ाते रहने के लिए उत्सुक है। अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने यह बात कही।
वाशिंगटन में संवाददाताओं से मुखातिब पेंटागन के प्रेस सचिव पैट राइडर ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘भारत एक रणनीतिक साझेदार है और हम इस साझेदारी को आगे बढ़ाते रहने के लिए उत्सुक हैं।’ यूक्रेन-रूस संघर्ष से जुड़े एक सवाल पर राइडर ने कहा, ‘बात जब यूक्रेन और यूक्रेनी क्षेत्र पर रूस के अवैध कब्जे तथा आक्रमण की आती है, तो अंतत: यह तय करने की जिम्मेदारी यूक्रेन पर है कि वह कब शांति के लिए समझौता करने को तैयार है।’ राइडर ने कहा, ‘अभी हमारा ध्यान यूक्रेन की मदद करने पर केंद्रित है, ताकि हम उसे वह सब कुछ उपलब्ध करा सकें, जिसकी जरूरत उसे अपने क्षेत्र की रक्षा करने, अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और कब्जे वाले क्षेत्रों को वापस लेने के लिए है। हालांकि, अंतत: यूक्रेन के बिना यूक्रेन के बारे में कोई भी फैसला नहीं लिया जा सकता।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement