मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘India’ में मतभेद : शरद पवार ने ममता बनर्जी के बयान का किया समर्थन

05:15 AM Dec 09, 2024 IST
ममता बनर्जी

मुंबई, 8 दिसंबर (एजेंसी)
‘India’ में मतभेद : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस' (इंडिया) के नेतृत्व की इच्छा जताई थी। पवार ने शनिवार को कोल्हापुर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि ममता बनर्जी एक सक्षम नेता हैं और विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा व्यक्त करने का उनका पूरा अधिकार है।

Advertisement

‘India’ में मतभेद : पवार ने आगे कहा कि बनर्जी ने अपने नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं और उनके द्वारा संसद में भेजे गए सांसद मेहनती और जागरूक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ममता बनर्जी का बयान उस समय आया जब विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में कुछ मतभेद और असंतोष उभरे हैं, विशेष रूप से कांग्रेस की हाल की हार के बाद। ममता बनर्जी ने हाल ही में कहा था कि वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए विपक्षी गठबंधन की अगुवाई करने के लिए तैयार हैं। उनका यह बयान विपक्षी राजनीति में एक नया मोड़ ला सकता है, खासकर विभिन्न क्षेत्रीय दलों के बीच मौजूदा असंतोष के बाद।

Advertisement
Advertisement