मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘इंडी गठबंधन जनता के साथ तालमेल बिठाने में विफल’

07:51 AM Jun 03, 2024 IST

शिमला, 2 जून (हप्र)
हिमाचल प्रदेश भाजपा महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने कहा है कि मौकापरस्त इंडी गठबंधन देश की जनता के साथ तालमेल बिठाने में पूरी तरह विफल रहा। बिहारी लाल ने भाजपा के समस्त परिवार की ओर से देश की जनता को मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने आज शिमला में कहा कि पूरा इंडी गठबंधन जातिवादी, सांप्रदायिक व भ्रष्ट है। मुट्ठीभर परिवारों की रक्षा करने के उद्देश्य से बनाया गया गठबंधन देश के लिए भविष्य का दृष्टिकोण पेश करने में विफल रहा, जनता सब समझती है। उसने गठबंधन को नकार दिया। उन्होंने सिर्फ एक चीज पर अपनी विशेषज्ञता बढ़ाई, वह है पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना। ऐसी प्रतिगामी राजनीति को लोगों ने खारिज कर दिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता ने एनडीए सरकार को तीसरी बार चुनने के लिए रिकॉर्ड वोटिंग की है। बिहारी ने कहा कि जनता ने भाजपा और मोदी के ट्रैक रिकॉर्ड को देखा है। जिस तरह भाजपा के काम ने गरीबों और दलितों के जीवन में गुणात्मक बदलाव किया, उसे जनता ने सराहा है।

Advertisement

Advertisement