मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

आज़ाद उम्मीदवार नवीन गोयल ने व्यापारियों की बैठक कर मांगा समर्थन

11:36 AM Sep 11, 2024 IST
गुरुग्राम में मंगलवार को आयोजित व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते निर्दलीय उम्मीदवार नवीन गोयल। -हप्र

गुरुग्राम, 10 सितंबर (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट काट दिए जाने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले नवीन गोयल 11 सितंबर को नामांकन करेंगे। उधर उन्होंने व्यापारी सम्मेलन कर उनका समर्थन भी मांगा है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल विधायक रहे बिना भी उन्होंने क्या-क्या काम किया और अगले 20 वर्ष का उनका क्या प्लान है। सम्मेलन में काफी जाने-माने नाम शामिल थे। यहां व्यापारी आशीर्वाद बैठक में गुरुग्राम के व्यापारियों, दुकानदारों की सभी एसोसिएशन ने एक मंच पर आकर नवीन गोयल को समर्थन किया। नवीन गोयल ने कहा कि किसी भी शहर, कस्बे, देश के व्यापारी के मजबूत होने से वहां का विकास होता है। व्यापारी जिधर चलता है, उधर की हवा बनती है। व्यापारियों का उन्हें आशीर्वाद मिला है, वे इस आशीर्वाद से चुनाव की नैया पार कर जाएंगे। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के विकास को लेकर उन्होंने बहुत सपना देखा है। वह सपना विधानसभा पहुंचकर ही पूरा किया जा सकता है। सरकार को टैक्स देने वाले व्यापारी, दुकानदार को उनका हक मिलना चाहिए। उनको सुविधाएं मिलनीं चाहिए। शहर में यातायात जाम से व्यापार प्रभावित होता है उसका समाधान ज़रूरी है।
नवीन गोयल ने अपील करते हुए कहा कि उन्हें 5 साल चाहिए। अगर काम नहीं किए तो कुर्सी से उतारने का हक जनता का रहेगा। वे 20 साल का विजन लेकर चल रहे हैं।उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में 1100 करोड़ रुपये का रेवेन्यू पड़ा है। इस पैसे से पूरा गुरुग्राम बेहतर बनाया जा सकता है।

Advertisement

Advertisement