For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

निर्दलीय आशीष शर्मा से बालूगंज थाने में पूछताछ

07:04 AM Mar 30, 2024 IST
निर्दलीय आशीष शर्मा से बालूगंज थाने में पूछताछ
Advertisement

शिमला, 29 मार्च (हप्र)
राज्यसभा चुनाव में विधायकों के वोटों की खरीद-फरोख्त कर हिमाचल सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र रचने के आरोप का सामना कर रहे हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा शुक्रवार को शिमला के बालूगंज पुलिस थाना में पेश हुए। पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, अयोग्य घोषित कांग्रेस के बागी विधायक चैतन्य शर्मा के पिता एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव राकेश शर्मा आज पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे। वे शनिवार को बालूगंज थाने आएंगे। पुलिस ने आशीष शर्मा से दो बार पूछताछ की।
इससे पहले आशीष शर्मा और राकेश शर्मा को15 मार्च को थाने में उपस्थित होना था, लेकिन उस दिन इनके वकील ही पहुंचे थे। उस समय स्वास्थ्य कारणों के चलते पेश न होने की बात कही गई थी। विधायक चैतन्य के पिता अब शनिवार को पूछताछ के लिए हाजिर होंगे। पुलिस के सामने जब जब निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा हाजिर हुए तो इस दौरान थाने के बाहर उनके समर्थक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। समर्थकों का कहना था कि सरकार ने बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। कानून अपनी कार्रवाई कर रहा है, जो भी होगा अदालत में सबके समक्ष होगा। कानून से बड़ी सरकार नहीं है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी और भुवनेश्वर गौड़ ने बालूगंज थाना में एफआईआर कराई है। इसमें आशीष शर्मा और राकेश शर्मा पर सरकार गिराने के लिए षडय़ंत्र रचने का आरोप है। इसी मामले में दोनों ने हिमाचल हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ले रखी है। कोर्ट ने इन्हें पुलिस के सामने पेश होने की शर्त पर ही अग्रिम जमानत दी है। गगरेट से कांग्रेस के बागी पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा के रिटायर आईएएस पिता राकेश शर्मा शनिवार को पुलिस के सामने पेश हो सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×