दयाल सिंह स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
करनाल (हप्र)
दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर-सात के प्रागंण में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी नारंग ने की। उन्होंने ध्वजारोहण किया तथा विद्यालय के विद्यार्थियों, अध्यापकों, अध्यापिकाओं, पीटीए मेम्बर्स तथा कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद देते हुए कहा कि हमारा देश सभ्यता, संस्कृति और ज्ञान के कारण विश्व में गुरु का स्थान रखता है। इसलिए आज हम सभी को मिलकर यह संकल्प करना चाहिए कि हम सभी सदैव भारत को विश्वगुरु बनाए रखने के लिए तत्पर रहेंगे और अपने कर्तव्य पथ का त्याग नहीं करेंगे। बच्चों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई, जिसने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। एनसीसी, आर्मी विंग और एयर विंग के कैडेट्स ने तिरंगे को सलामी देते हुए परेड से सबका मन मोह लिया।