For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs PAK : पाक से जीत के बाद बीसीसीआई ने की विराट की तारीफ, कहा - कोई भी कोहली की तरह दबाव नहीं झेल सकता

01:30 PM Feb 24, 2025 IST
ind vs pak   पाक से जीत के बाद बीसीसीआई ने की विराट की तारीफ  कहा   कोई भी कोहली की तरह दबाव नहीं झेल सकता
Advertisement

दुबई, 24 फरवरी (भाषा)

Advertisement

IND vs PAK : पूर्व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की।

उन्होंने विराट की तारीफ करते हुए कहा कि अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने दबाव में असाधारण धैर्य का शानदार परिचय दिया। बता दें कि कोहली के नाबाद शतक की मदद से भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

Advertisement

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर ने पीटीआई से कहा, ‘‘विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान दिखाया कि दबाव कैसे झेलना होता है और देश के लिए कैसे खेलना है। अपनी बेहतरीन पारियों के जरिए विराट ने कई लोगों का दिल और देश के लिए मैच जीते हैं।''

शुक्ला ने कहा, ‘‘कोहली का शतक शानदार था। जिस तरह से उन्होंने अपना शतक बनाया। जिस तरह से उन्होंने भारतीय टीम को स्थिरता प्रदान की, वह कोई नहीं कर सकता।'' कोहली का वनडे में यह 51वां शतक है, जिसमें सात चौके शामिल हैं।

आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा, ‘‘पूरा देश विराट के शतक का इंतजार कर रहा था। उन्होंने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की वह देखने लायक शानदार पारी थी। आईसीसी की प्रतियोगिताओं में भारत के अच्छे प्रदर्शन में आईपीएल ने अहम भूमिका निभाई है।''

Advertisement
Tags :
Advertisement