मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

IND vs ENG T20 Squad : 14 महीने बाद शमी की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए चुने गए

08:46 PM Jan 11, 2025 IST

मुंबई, 11 जनवरी (भाषा)

Advertisement

करीब 14 महीने पहले अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई।

शमी (34 वर्ष) ने भारत के लिए आखिरी मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में खेला था। इसके बाद टखने की चोट के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रहे। इसके लिए उन्होंने पिछले साल सर्जरी करवाई थी।

Advertisement

घुटने में सूजन के कारण शमी ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं हो सके। कोलकाता में 22 जनवरी से शुरू होने वाली श्रृंखला में सूर्यकुमार यादव 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी करेंगे।

भारतीय टीम इस प्रकार है :
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतिश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi NewsIND vs ENG T20 Squadindian teamIndianSportsIndianSportsNewslatest newsMohammed ShamiMohammed Shami NewsSports NewsSuryakumar Yadavखेल न्यूजखेल समाचारदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज