मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

IND vs ENG ODI : रातभर स्टेडियम के बाहर सोए लोग, सुबह टिकट लेने के लिए हुई भगदड़, मची-चीख पुकार

03:10 PM Feb 05, 2025 IST
- प्रेट्र

चंडीगढ़, 5 फरवरी (ट्रिन्यू)

Advertisement

India vs England ODI : कटक के बाराबती स्टेडियम के बाहर बुधवार 5 फरवरी को भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई, जब हजारों प्रशंसक 9 फरवरी को होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड के दूसरे वनडे के लिए ऑफलाइन टिकट लेने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे।

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को वाटर गन का सहारा लेना पड़ा। उत्सुक क्रिकेट प्रशंसक मंगलवार रात को बड़ी संख्या में एकत्र हुए और जब बुधवार को सुबह 9 बजे ऑफलाइन टिकटों की बिक्री शुरू हुई तो अराजकता का माहौल बन गया।

Advertisement

बता दें कि भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे वनडे के लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री 2 फरवरी को शुरू हुई लेकिन जो लोग घंटों इंतजार करने के बाद भी टिकट नहीं खरीद पाए , उन्हें 5 फरवरी और 6 फरवरी को टिकट खरीदने का मौका दिया गया।

टिकट खरीदने के लिए क्रिकेट के दीवाने बुधवार की सुबह से ही स्टेडियम के सामने कतार में लग गए। कुछ लोग तो टिकट खरीदने के लिए काउंटर के पास ही रात भर सो गए। प्रशंसक पसंदीदा क्रिकेटरों विराट कोहली, रोहित शर्मा और अन्य की एक झलक पाने का मौका न छोड़ना नहीं चाहते, जो पांच साल के लंबे अंतराल के बाद इस स्थल पर खेलेंगे।

भारतीय क्रिकेट के ये दो सुपरस्टार आखिरी बार इस स्थल पर 2019 में खेले थे, जब भारत ने एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज का सामना किया था। संयोग से, कोहली उस खेल में प्लेयर ऑफ द मैच थे, जिसे भारत ने जीता था।

Advertisement
Tags :
Barabaati Stadium StampedeBarabati Stadiumcricket newsCrowd ControlDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndia vs EnglandIndia vs England ODIlatest newsoffline tickets of IND vs ENGRohit SharmaSports NewsStampede at Barabaati StadiumVIRAT KOHLIदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार