For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs ENG : भारतीय खिलाड़ी अर्शदीप सिंह ने टी20 में रचा इतिहास, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बने गेंदबाज

05:51 PM Jan 23, 2025 IST
ind vs eng   भारतीय खिलाड़ी अर्शदीप सिंह ने टी20 में रचा इतिहास  सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बने गेंदबाज
अर्शदीप सिंह। फोटो स्रोत एक्स
Advertisement

कोलकाता, 23 जनवरी (भाषा)

Advertisement

IND vs ENG : बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बुधवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच के दौरान अपने विकेटों की संख्या 97 पहुंचाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज बन गए।

इस दौरान उन्होंने युजवेंद्र चहल के 96 विकेट की उपलब्धि को पीछे छोड़ दिया। अर्शदीप ने 2022 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया और उन्होंने अपने 61वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की जो चहल के टी20 में 80 मैच की तुलना में 19 मैच कम है।

Advertisement

पच्चीस वर्षीय अर्शदीप ने 8.32 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। उन्होंने दो बार चार विकेट लेने का कारनामा किया है। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नौ रन देकर चार विकेट है।

अर्शदीप ने बुधवार को सबसे पहले फिल साल्ट को आउट किया जिससे वह चहल की बराबरी पर पहुंचे। फिर उन्होंने बेन डकेट को आउट करके हरियाणा के लेग स्पिनर को पछाड़ दिया।

Advertisement
Tags :
Advertisement