For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs ENG 1st T20 : ‘मिस्ट्री स्पिनर' वरूण चक्रवर्ती और अभिषेक शर्मा चमके, भारत सात विकेट से जीता

11:05 PM Jan 22, 2025 IST
ind vs eng 1st t20   ‘मिस्ट्री स्पिनर  वरूण चक्रवर्ती और अभिषेक शर्मा चमके  भारत सात विकेट से जीता
Advertisement

कोलकाता, 22 जनवरी (भाषा)

Advertisement

‘मिस्ट्री स्पिनर' वरूण चक्रवर्ती (23 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद अभिषेक शर्मा (79 रन) की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी से भारत ने बुधवार को यहां पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के पहले मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से शिकस्त दी।

भारत ने अभिषेक के अर्धशतक की बदौलत 12.5 ओवर में तीन विकेट पर 133 रन बनाकर आसान जीत से श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। कप्तान जोस बटलर (68 रन) के अर्धशतक के बावजूद इंग्लैंड की टीम शुरूआती झटकों से उबर नहीं सकी। 20 ओवर में 132 रन पर सिमट गई। उसके लिए बटलर के अलावा सिर्फ दो अन्य बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके।

Advertisement

अभिषेक और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (26 रन) ने तेज शुरूआत कराकर पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। सैमसन ने 20 गेंद में चार चौके और एक गगनदायी छक्का जड़ा। सैमसन की पारी तब खत्म हुई जब उन्होंने जोफ्रा आर्चर (21 रन देकर दो विकेट) की गेंद को पुल करने के प्रयास में ऊंचा उठा दिया और गुस एटकिन्सन ने बाउंड्री से भागते हुए शानदार कैच लपका।

इसी 5वें ओवर में कप्तान सूर्यकुमार यादव भी पवेलियन लौट गए। वह आर्चर की लेग कटर गेंद पर बल्ला छुआ बैठे, विकेटकीपर फिल सॉल्ट ने शानदार कैच लपक लिया। पावरप्ले में दो विकेट गंवाने के बाद अभिषेक ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद में आठ छक्के और पांच चौके जड़कर इंग्लैंड से मैच छीन लिया जिससे भारत ने 43 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

तीसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की

अभिषेक ने 200 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए तिलक वर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की। अभिषेक के तरकश में हर तरह के शॉट्स थे, उन्होंने फ्लिक, अपरकट किया और सीधे बाउंड्री पर रन जुटाए। अभिषेक को 29 पर जीवनदान मिला जब आदिल रशीद ने तेज रिटर्न कैच छोड़ दिया। इसका फायदा उठाते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज ने अपने दृढ़निश्चय का परिचय दिया।

इस लेग स्पिनर पर लगातार गेंदों पर एक चौका और दो गगनचुम्बी छक्के जड़े। अभिषेक ने शानदार अंदाज में अपना अर्धशतक पूरा किया, उन्होंने जेमी ओवरटन की तेज गेद पर हुक शॉट लगाया। भारत ने इस तरह 10 ओवर में दो विकेट पर 100 रन पूरे कर लिए थे, जिससे जिससे लक्ष्य महज औपचारिकता रह गया।

Advertisement
Tags :
Advertisement