For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs AUS : ऋषभ पंत पर भड़के गावस्कर, कहा - बेवकूफाना शॉट खेलकर टीम को किया निराश

02:06 PM Dec 28, 2024 IST
ind vs aus   ऋषभ पंत पर भड़के गावस्कर  कहा   बेवकूफाना शॉट खेलकर टीम को किया निराश
Advertisement

मेलबर्न, 28 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

IND vs AUS : महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ‘बेवकूफाना शॉट' खेलने के लिए ऋषभ पंत को आड़े हाथों लिया लेकिन युवा नीतिश कुमार रेड्डी की तारीफ करते हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन उनकी पारी को महानतम टेस्ट पारियों में से एक बताया।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारतीय टीम को उस समय साझेदारी की सख्त जरूरत थी लेकिन पंत ने स्कॉट बोलैंड को फाइन लेग पर स्कूप शॉट खेलने के प्रयास में डीप थर्डमैन में नाथन लियोन को कैच थमा दिया। गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा ,‘‘ बेवकूफाना , निहायत ही बेवकूफाना। वहां दो फील्डर खड़े हैं लेकिन उसके बावजूद यह शॉट खेला। पिछले शॉट पर चूकने के बावजूद और डीप थर्ड मैन पर कैच दे दिया। यह तो अपना विकेट गंवाना है।''

Advertisement

उन्होंने कहा ,‘‘और वह भी तब जब टीम इन हालात में है। हालात को भी समझना चाहिए था। आप यह नहीं कह सकते कि यह आपका स्वाभाविक खेल है। यह आपका स्वाभाविक खेल नहीं है। यह बेवकूफाना शॉट था। आपने टीम को निराश किया है।'' उन्होंने कहा ,‘‘ उसे ड्रेसिंग रूम में नहीं जाना चाहिए। उसे दूसरे ड्रेसिंग रूम में जाना चाहिए।''

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इसे जोखिमभरा शॉट बताया। गावस्कर ने 176 गेंद में नाबाद 105 रन बनाने वाले 21 वर्ष के रेड्डी की पारी की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘नीतिश कुमार रेड्डी का यह शतक भारतीय क्रिकेट के इतिहास में महानतम शतकों में से एक है।''

Advertisement
Tags :
Advertisement