For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs AUS : पूर्व गेंदबाज स्टुअर्ट क्लार्क ने दिया बड़ा बयान, कहा - मैच के बाद कोहली और कोंस्टास को हंसता देख हुई हैरानी

06:31 PM Dec 28, 2024 IST
ind vs aus   पूर्व गेंदबाज स्टुअर्ट क्लार्क ने दिया बड़ा बयान  कहा   मैच के बाद कोहली और कोंस्टास को हंसता देख हुई हैरानी
Advertisement

मेलबर्न, 28 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

IND vs AUS : आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट क्लार्क का मानना है कि सैम कोंस्टास भी विराट कोहली की तरह प्रतिस्पर्धी क्रिकेटर हैं और बाक्सिंग डे टेस्ट के बाद दोनों ‘कंधे के टकराने' वाले मामले को हंसी में उड़ाकर तस्वीर साझा करें तो कोई हैरानी नहीं होगी।

मेलबर्न में चौथे टेस्ट के दौरान कोहली जान बूझकर कोंस्टास से टकरा गए थे जिससे उन्हें मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा और आस्ट्रेलियाई प्रशंसकों की हूटिंग का भी शिकार होना पड़ा। आस्ट्रेलिया के लिये 28 टेस्ट खेल चुके क्लार्क ने कहा कि दो बेहद प्रतिस्पर्धी खिलाड़ियों की आपस में अच्छी छनती है।

Advertisement

उन्होंने पीटीआई से कहा, "कोंस्टास भी प्रतिस्पर्धी है। वह अच्छा खेलना चाहता है। उस नजरिए से यह मामला (कंधे का टकराना) अतीत की बात हो जाएगा और मुझे हैरानी नहीं होगी अगर कोहली उसे अपनी छत्रछाया में ले।'' क्लार्क ने कहा, "मैच के बाद दोनों इस पर हंसते हुए अपनी मुस्कुराती हुई तस्वीर साझा कर सकते हैं। वह पीछे की ओर कदम नहीं उठायेगा और न ही कोहली। कोई भी पीछे नहीं देखना चाहता। यह बस एक अच्छी घटना नहीं थी।''

सिडनी में कोंस्टास को बचपन से देखते आये क्लार्क ने कहा, "वह आक्रामक खिलाड़ी है और वह पारी शानदार थी। मैं देखना चाहता हूं कि वह दूसरी पारी में कैसे खेलता है। वह आक्रामक खेलता है या पारंपरिक। वॉर्नर की अपनी शैली थी और सैम की अपनी होगी।'' यशस्वी जायसवाल के दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट के बारे में उन्होंने कहा, ''मामले के दो पहलू हैं। पहला तो यह कि मुझे नहीं पता कि वहां रन था या नहीं। कोहली के वापिस जाने से मुझे कोई दिक्कत नहीं है। यह गलतफहमी थी और कोहली को इसके लिये जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।''

Advertisement
Tags :
Advertisement