राजपुरा, 2 जनवरी (निस)भारतीय किसान यूनियन के नेता सरवन सिंह पंधेर ने रविवार को बैठक में आम बजट 2025-26 में कृषि क्षेत्र को महज 3.38 प्रतिशत बजट आवंटित किए जाने पर निराशा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को फिर से कर्ज के जाल में धकेलने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी है। इससे किसानों पर कर्ज का और बोझ पढ़ेगा और आत्महत्याओं में वृद्धि होगी।पंधेर ने कहा कि किसानों की सबसे बड़ी मांग एमएसपी की गारंटी का कानून बनाना है। संयुक्त किसान मोर्चा गैर-राजनीतिक और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में पिछले एक साल से आंदोलन चल रहा है। लेकिन उसके बावजूद बजट में इस पर कोई कदम नहीं उठाया, जो निराशाजनक है। पंधेर ने कहा कि किसानों की मांग है कि उन्हें कर्जमुक्त किया जाए और स्वामीनाथन आयोग फॉर्मूले के अनुसार फसलों की एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनाया जाए।