For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

केंद्रीय बजट में आयकर सीमा बढ़ाकर 12 लाख रुपए करना बड़ा तोहफा : राव इंद्रजीत सिंह

08:25 AM Feb 02, 2025 IST
केंद्रीय बजट में आयकर सीमा बढ़ाकर 12 लाख रुपए करना बड़ा तोहफा   राव इंद्रजीत सिंह
Advertisement

गुरुग्राम, 1 फरवरी (हप्र)
केंद्रीय बजट में आयकर सीमा बढ़ाकर 12 लाख रुपए तक की छूट देकर मध्यम वर्ग व वेतन कर्मियों को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने केंद्रीय बजट को सभी वर्गों के लिए लाभप्रद बताते हुए कहा है कि बजट में किसानों के लिए केसीसी की सीमा 3 लाख से बढ़कर 5 लाख की गई है। किसानों को यूरिया उपलब्ध करवाने के लिए तीन और संयंत्र बनाने की व्यवस्था की गई है। सीनियर सिटीजन को भी कर में राहत प्रदान की गई है ।
उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है । पिछले 10 वर्षों में, मोदी सरकार के विकास ट्रैक रिकॉर्ड और संरचनात्मक सुधारों ने महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित किया है।
उन्होंने कहा कि बजट में प्रधानमंत्री धन- धन्य कृषि योजना’ को राज्यों के साथ साझेदारी में शुरू करने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि रोगियों, विशेषकर कैंसर, दुर्लभ बीमारियों और अन्य गंभीर दीर्घकालिक बीमारियों से पीड़ित रोगियों को राहत प्रदान करने के लिए सरकार ने 36 जीवनरक्षक औषधियों को मूल सीमा शुल्क (बीसीडी) से पूर्ण छूट वाली औषधियों की सूची में जोड़ने का प्रस्ताव किया है । मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन में सुधार के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी । राव ने कहा कि 5 वर्षों में देश के सरकारी स्कूलों में 50 हजार अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की जाएंगी जिससे विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement