मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बढ़ता पर्यावरण प्रदूषण मानव जाति के लिए घतरे की घंटी : त्रिवेणी बाबा

10:39 AM Sep 10, 2024 IST
भिवानी में सोमवार को पौधे रोपित करते त्रिवेणी बाबा व अन्य। -हप्र

भिवानी, 9 सितंबर (हप्र)
पेड़ जीवनदायक होते हैं, क्योंकि लोगों को ऑक्सीजन पेड़ों से ही मिलती है तथा मनुष्य द्वारा छोड़े जाने वाली कार्बन डाई-ऑक्साइड गैस को पेड़ अपना आहार बनाते हैं, परन्तु जिस तेजी के साथ पेड़ों का कटाव हो रहा है तथा पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है, यह संपूर्ण प्राणी जाति के लिए खतरे की घंटी है। यह बात त्रिवेणी बाबा ने स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में त्रिवेणी लगाने के उपरांत कही। उन्होंने उपस्थित लोगों को अगले 10 साल तक धरा को समर्पित करने की अपील की। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता लोकेश ने बताया कि धरती पर पेड़ों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने जीवन में एक त्रिवेणी व अपने जन्मदिन पर पौधा रोपित करने का संकल्प दिलवाया। इस अवसर पर विभाग के सभी कर्मचारियों ने भाग लिया।

Advertisement

Advertisement