कर्मचािरयों के वेतन में बढ़ोतरी
चंडीगढ़, 26 अगस्त (एजेंसी)
पंजाब मंत्रिमंडल ने गुरु तेग बहादुर के ऐतिहासिक 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में तीन सितंबर को राज्य विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाने का बृहस्पतिवार को फैसला किया। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने हड़ताली कर्मचािरयों के शिकायतें दूर करने के िलये उनकी बेसिक वेतन में और बढ़ोतरी करते हुए कम से कम 15 फीसदी वृद्धि करने का फैसला िकया है। इतना ही नहीं उनके कुछ भत्तों को भी बहाल किया जायेगा। अब कर्मचािरयों का वेतन/पेंशन में सालाना कुल औसतन बढ़ोतरी 1.05 लाख रुपये तक हो जायेगी। केबिनेट ने आज जहां किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए 104 वारिसों को सरकारी नौकरी देने का एेलान कर िदया वहीं नयी भर्ती को हरी झंडी दे दी।
कैप्टन ने कहा कि वह विशेष सत्र में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अतिथि के रूप में आमंत्रित करेंगे।