मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रदूषण से पीजीआई में बढ़े सांस और आंखों के मरीज

08:17 AM Nov 09, 2023 IST

रोहतक, 8 नवंबर (निस)
बढते वायु प्रदूषण से जिले में हालात इतने खराब हो गए हैं कि लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। पीजीआई में भी सांस व आंखों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। डाक्टरों ने हिदायत दी है कि सांस व गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोग घरों से बाहर न निकले और सुबह व शाम की सैर से बचे। प्रशासन भी प्रदूषण को लेकर अलर्ट हो गया है और नगर निगम सड़कों पर पानी का लगातार छिड़काव कर रहा है। डीसी अजय कुमार ने बताया कि वायु गुणवत्ता को सुधारने के लिए हिदायतों का पालन किया जा रहा है। सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। निर्माण गतिविधियां भी बंद करने के निर्देश जारी किये गए है। आंगनवाड़ी केंद्रों, किडस प्ले स्कूलों, नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स का आंकड़ा भी 327 के करीब दर्ज किया गया।
सोनीपत (हप्र) : बढ़ते प्रदूषण के चलते डीसी डॉ. मनोज कुमार ने बृहस्पतिवार से 2 दिन तक जिले में निजी स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्रों, सरकारी स्कूलों के 12वीं तक की सभी कक्षाओं को बंद करने के आदेश दिये हैं।
नारनौल (हप्र) : डीसी मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय में जिले के अधिकारियों की बैठक ली और ग्रेप-4 के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिये। जिले में एयर क्वालिटी इंडेक्स 280-90 के बीच चल रहा है, किंतु एनसीआर क्षेत्र होने के कारण यहां भी इन सभी गतिविधियों पर रोक रहेगी।

Advertisement

Advertisement