गेस्ट फैकल्टी सदस्यों के मानदेय में वृद्धि: डॉ. बलजीत कौर
07:34 AM Sep 08, 2024 IST
Advertisement
चंडीगढ़, 7 सितंबर (हप्र )
पंजाब सरकार ने अंबेडकर इंस्टीट्यूट फॉर करियर एंड कोर्सेज, एसएएस नगर (मोहाली) के गेस्ट फैकल्टी सदस्यों को दिए जाने वाले मानदेय की दर में वृद्धि करने का फैसला किया है। इसका ऐलान सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने किया। डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि अंबेडकर इंस्टीट्यूट फॉर करियर एंड कोर्सेज, एस.ए.एस. नगर (मोहाली) में छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग देने के लिए बुलाए गए गेस्ट फैकल्टी सदस्यों के मानदेय की दर में वृद्धि की गई है। उन्होंने बताया कि पहले गेस्ट फैकल्टी सदस्यों को 750/- रुपये प्रति घंटा मानदेय दिया जाता था। अब यह मानदेय बढ़ाकर 1500/- रुपये प्रति घंटा कर दिया गया है। यह कदम शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने और छात्रों को बेहतर शिक्षण सेवाएं प्रदान करने में सहायक साबित होगा।
Advertisement
Advertisement