For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

व्यवसायी के 20 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड

06:57 AM Jan 17, 2025 IST
व्यवसायी के 20 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड
Advertisement

गुरुग्राम, 16 जनवरी। (हप्र)
इनकम टैक्स विभाग ने बृहस्पतिवार की सुबह गुरुग्राम के एक व्यवसायी के 20 ठिकानों पर एक साथ रेड की है। इनकम टैक्स के एक अधिकारी के मुताबिक कोसली के रहने वाले व्यवसायी राव इंद्रजीत सिंह यादव का गुरुग्राम के नरसिंहपुर स्थित यादव फार्म हाउस में इनकम टैक्स की टीम सुबह 6 बजे पहुंची, इसके अलावा राव इंद्रजीत सिंह के गेम टोंस म्यूजिक इंस्टाग्राम, एम3 एम गोल्फ एस्टेट, निरवाना कंट्री की प्रॉपर्टी के स्कूल और ऑफिस पर भी इनकम टैक्स विभाग की रेड चल रही है।
अधिकारी के मुताबिक यह रेड राव इंद्रजीत सिंह के लगभग 20 ठिकानों पर की जा रही है। इनकम टैक्स अधिकारी के मुताबिक व्यवसायी राव इंद्रजीत सिंह के वित्तीय लेनदेन में गड़बड़ी की शिकायत पर यह कार्रवाई की जा रही है। इस रेड में करीब 150 से अधिक इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी लगे हुए हैं।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि व्यवसायी राव इंद्रजीत सिंह के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं और दुबई में भी इनके कई विला हैं, जिनको लेकर इनकम टैक्स विभाग जांच कर रहा है।

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं

राव इंद्रजीत सिंह कोसली के रहने वाले हैं और वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। राव इंद्रजीत सिंह गेम टोंस म्यूजिक कंपनी के फाउंडर मेंबर हैं । राव इंद्रजीत सिंह हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री से भी जुड़े हुए हैं। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर राव इंद्रजीत सिंह के लाखों फॉलोअर हैं। राव इंद्रजीत सिंह के ठिकानों पर की जा रही इनकम टैक्स की रेड के बारे में हमने उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया लेकिन राव इंद्रजीत सिंह से संपर्क नहीं हो पाया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement