मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

चार दिन में दूसरी बार आयकर छापे, खंगाले दस्तावेज

07:25 AM Jul 05, 2024 IST
Advertisement

हमीरपुर, 4 जुलाई (निस)
नादौन उपमंडल में आयकर विभाग ने चौथे दिन एक बार फिर दबिश दी है। गुरुवार को प्रात: आयकर विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व सीआरपीएफ के जवानों ने एक साथ तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। मिली जानकारी के अनुसार दो क्रशर वाले और एक रिसोर्ट का मालिक है, जिनके आवासों व व्यावसायिक संस्थानों पर छापेमारी की। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिले में उपचुनाव के बीच इनकम टैक्स के रेड का खेल शुरू हो गया है। जिले में एक सप्ताह के भीतर आयकर विभाग ने दूसरी बार छापेमारी की है। विभाग की टीम ठेकेदारों से पूछताछ कर रही है और दस्तावेजों को खंगाल रही है। उपचुनाव के बीच की जा रही इस तरह की छापेमारी को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। आखिर यह किस तरह की नई रीत हिमाचल में शुरू हो गई है। क्या किसी तरह के राजनीतिक दबाव के चलते यह रेड हुई है या फिर किसी तरह के इनपुट जांच एजेंसी को मिले हैं। इनकम टैक्स की रेड से कारोबारी व व्यापारियों में हड़कंप मचा गया है। इस रेड के दौरान किसी को भी अंदर जाने व बाहर आने की इजाजत नहीं है। कड़ी सुरक्षा में दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 29 जून को भी जिले में आयकर विभाग ने स्वर्ण विक्रेताओं समेत 7 लोग यहां छापेमारी की थी।

नाले का स्तर बढ़ा, टीम फंसी

ज्वालामुखी उपमंडल में गुरुवार प्रात: स्टोन क्रशर पर रेड करने पहुंची इनकम टैक्स की टीम नदी में फंस गई। प्रात: जब टीम क्रशर पर आई तो उस दौरान नाले में बहुत कम पानी था। दूसरी और ब्यास नदी बहती है। इस नदी और नाले के बीचों-बीच क्रशर है। अधिकारी अभी अंदर रेड कर रहे है और दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं और बाहर नाले में पानी का स्तर बढ़ रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी इसी क्रशर पर काम करने वाले काफी कर्मचारी व मजदूर नदी के तेज बहाव में फंस गए थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement