युवक के पास मिले गहनों, रुपयों की इनकम टैक्स विभाग करेगा जांच
पानीपत, 8 जनवरी (हप्र)
पानीपत रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने मंगलवार शाम को युवक कृष्ण कुमार को करीब 66 लाख के सोने व चांदी के जेवर और 24 लाख रुपये सहित काबू किया था। आरोपी युवक को जमानत मिल गई है। आरपीएफ ने अब इनकम टैक्स विभाग को नकदी और गहने सौंप दिए हैं, जिनकी जांच इनकम टैक्स विभाग करेगा। गौरतलब है कि आरपीएफ ने मंगलवार शाम को चैकिंग अभियान के दौरान पानीपत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रेलवे लाइन पार कर रहे एक युवक को शक के आधार पर रोका था और युवक के बैग की तलाशी ली गई तो उसके बैग से आरपीएफ के अनुसार करीब 66 लाख के सोने व चांदी के जेवर और 24 लाख रुपये नकद मिले थे। आरोपी युवक के पास इतने ज्यादा रूपये व गहने मिलने पर पुलिस ने आयकर विभाग की टीम को सूचित किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि युवक पानीपत के कई ज्वेलर्स का सामान लाने, ले जाने का काम करता है। इस बारे में पानीपत के आरपीएफ थाना प्रभारी डीके मीणा ने बताया कि अभी जांच चल रही है, उसके बाद ही मामला सामने आएगा।