3 माह में रजिस्ट्रियों से आय 17 फीसदी बढ़ी
चंडीगढ़ 5 जुलाई (निस)
पंजाब सरकार ने एक और उपलब्धि दर्ज की है। पंजाब में जमीन-जायदाद की रजिस्ट्रियों से खजाने में वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले 3 महीनों में 17 प्रतिशत ज्यादा आय आई है। राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने कहा कि इस साल अप्रैल, मई और जून में स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन से सरकार को 1191.20 करोड़ रुपये की आय हुई है, जो वर्ष 2022 के इन महीनों की अपेक्षा 17 प्रतिशत ज्यादा है। अप्रैल, मई और जून 2022 में यह आय 1018. 63 करोड़ रुपये थी। उन्होंने बताया कि अप्रैल, मई और जून 2023 में क्रमश: 441.24 करोड़ रुपये, 430.63 करोड़ रुपये और 319.33 करोड़ रुपये सरकारी खजाने में आए। उन्होंने कहा कि राज्य की आय में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के काम को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए पंजाब सरकार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं।