‘पाल गडरिया समाज को एससी में करें शामिल’
09:53 AM May 28, 2024 IST
शाहाबाद मारकंडा (निस) : पाल गडरिया समाज (बघेल)के प्रदेशाध्यक्ष संजय पाल शाहाबाद ने सरकार से मांग की है कि पाल गडरिया बघेल समाज को सरकार अनुसूचित जाति में शामिल करने का अपना वादा पूरा करे। पाल ने बताया कि 2014 में 10 वर्ष पूर्व उनके समाज ने भाजपा को तब खुला समर्थन दिया था। मगर उनके समाज की पूरे तौर पर अनदेखी व उपेक्षा हो रही है।
Advertisement
Advertisement