For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिनचर्या में शामिल करें साइकिलिंग : मनोज कुमार

09:50 AM Jul 07, 2025 IST
दिनचर्या में शामिल करें साइकिलिंग   मनोज कुमार
कुरुक्षेत्र में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत निकाली गई साइकिल रैली को रवाना करते जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 6 जुलाई (हप्र)
जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को साइकिलिंग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। जो व्यक्ति रोजाना साइकिलिंग करेगा, वह हमेशा स्वस्थ रहेगा। मनोज रविवार को लोटस ग्रीन सिटी में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत निकाली गई साइकिल रैली के दौरान बोल रहे थे। इससे पहले, जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल यात्रा लोटस ग्रीन सिटी से, द्रोणाचार्य चौक, शहीद उधम सिंह, सर्किट हाउस से जिंदल चौक से और वापस साई कुरुक्षेत्र पर पहुंची। उन्होंने कहा कि देश का प्रत्येक नागरिक अपने स्वास्थ्य की चिंता करते हुए साइकिलिंग या अन्य खेलों की तरफ आगे बढ़ेगा तो निश्चित देश के नागरिक स्वस्थ होंगे और स्वस्थ होकर देश की तरक्की में अपना योगदान दे सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रयासों से की युवा पीढ़ी को नशे जैसी बुराइयों से दूर ले जाने के लिए खेलों की तरफ आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। साई के सीनियर कोच कुलदीप सिंह वडैच ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह, सेवानिवृत्त चीफ हाकी कोच गुरविंद्र सिंह, सेवानिवृत्त डीएसओ यशवीर सिंह, समाजसेवी बलराज सिंह ग्रेवाल, समाजसेवी नरेश सैनी, समाजसेवी वीरभान, प्रशिक्षक चांद राम उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement