हकृवि में वर्कशॉप, प्रसंस्करण और भंडारण केंद्र का उद्घाटन
हिसार, 3 फरवरी (हप्र)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज ने लगभग 2 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित हाई-टेक ट्रैक्टर व कृषि मशीनरी वर्कशॉप तथा सब्जी बीज प्रसंस्करण एवं भंडारण केंद्र का उद्घाटन किया। कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज ने हाई-टेक ट्रैक्टर व कृषि मशीनरी वर्कशॉप के बारे में बताया कि यह कार्यशाला राष्ट्रीय कृषि विकास योजना कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र के पुनरुत्थान हेतु लाभकारी दृष्टिकोण परियोजना के अंतर्गत 1.5 करोड रुपए की लागत से स्थापित की गई है। यह अत्याधुनिक सुविधा किसानों, विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, हरियाणा राज्य कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों और कृषि मशीनरी निर्माताओं की तकनीकी दक्षता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने बताया कि विशेष उपकरणों और नवीनतम तकनीक से सुसज्जित इस कार्यशाला से प्रशिक्षण, कृषि यंत्रों का रख-रखाव एवं मरम्मत करने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर विशेषज्ञों ने विभिन्न उन्नत कृषि यंत्रों और उपकरणों की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कुलपति ने बताया कि सब्जी बीज प्रसंस्करण एवं भंडारण केन्द्र का मुख्य उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाले सब्जी बीजों का प्रसंस्करण, उचित पैकेजिंग और भंडारण सुनिश्चित करना है। हकृवि के सब्जी विभाग को हरियाणा सरकार की एमआईडीएच योजना के तहत स्वीकृति प्रदान की गई है।