पार्क के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास
गुरुग्राम, 12 जनवरी (हप्र)
विधायक मुकेश शर्मा ने रविवार को श्री श्याम वाटिका पार्क, न्यू कॉलोनी के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। इस परियोजना की लागत 10 लाख रुपए निर्धारित की गई है और इसे डेढ़ महीने से पहले पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्य के शुभारंभ के साथ ही पार्क में रेनोवेशन का कार्य शुरू हो चुका है। विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि इस परियोजना के तहत पार्क के रेनोवेशन का काम होगा, जिसमें ट्रैक, ग्रीनरी, झूले और जिम जैसी सुविधाएं शामिल की जाएंगी। यह पार्क क्षेत्र के निवासियों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगी, क्योंकि इससे न केवल उनकी जीवनशैली में सुधार होगा, बल्कि उन्हें बेहतर स्वास्थ्य और आरामदायक वातावरण भी मिलेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि यह परियोजना गुरुग्राम को और हरा-भरा, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। हमारा उद्देश्य यह है कि हमारे शहर का हर पार्क और सार्वजनिक स्थल उच्चतम मानकों पर आधारित हो, ताकि हर नागरिक को यहां के संसाधनों का पूरा लाभ मिल सके। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़, तिलक राज मल्होत्रा, लक्ष्मण पाहुजा, एलएन छाबड़ा, नितिन मालिक, ईशा बहल, अमित ग्रोवर, मोहित मेहता, आरडब्ल्यूए न्यू कॉलोनी के सदस्य और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।