खाटू श्याम की तर्ज पर बने तोरण द्वार का उद्घाटन
भिवानी (हप्र)
स्थानीय बीटीएम चौक पर स्थित श्री श्याम मंदिर द्वारा नवनिर्मित भव्य श्री श्याम तोरण द्वार, भिवानी धाम का उद्घाटन समारोह फाल्गुन शुक्ल पक्ष की एकादशी की पूर्व संध्या पर धूमधाम से संपन्न हुआ। छोटी काशी भिवानी में खाटू श्याम की तर्ज पर बने भव्य श्री श्याम तोरण द्वार का उद्घाटन सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने किया। समारोह की अध्यक्षता विधायक घनश्याम सर्राफ ने की तथा विशिष्ट अतिथि नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह, अविनाश सरदाना, पार्षद मनीष गुरेजा, राकेश कटारिया, बिल्लू कुंगडिया, धर्मबीर नेहरा थे। उद्घाटन से पूर्व श्री श्याम मंदिर चिरंजीव कॉलोनी से विशाल श्याम ध्वजा यात्रा का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर श्रीभगवान वशिष्ठ, नरोतम बागड़ी, ऋषि शर्मा, सुनील गोयल, प्रो. सुरेंद्र कौशिक, शिव भगवान वशिष्ठ, शिवकुमार गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।