मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पतंजलि अस्पताल में अत्याधुनिक रक्त जांच मशीन का लोकार्पण

07:36 AM Sep 18, 2024 IST
मशीन का लोकार्पण करते आचार्य बालकृष्ण एवं अन्य। - ट्रिन्यू

हरिद्वार, 17 सितंबर (ट्रिन्यू)
पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल के तत्वावधान में संचालित पैथोलॉजी लैब में अत्याधुनिक रक्त जांच मशीन का लोकार्पण आचार्य बालकृष्ण, केंद्रीय विश्वविद्यालय नयी दिल्ली के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी तथा बेंगलुरू से प्रो. शिवानी ने किया।
इस अवसर पर बालकृष्ण ने कहा, ‘हम निरंतर यही प्रयास करते रहते हैं कि किस प्रकार रोगियों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा सकें।’ आचार्य ने बताया कि लोकार्पण की गयी माइंड्रे बीसी 760 ऑटोमेटेड हेमाटोलोजी एनालाइजर’ एक अत्याधुनिक जांच मशीन है जिसके माध्यम से रक्त की संपूर्ण जांच तथा ईएसआर की सटीक जानकारी बहुत कम समय में उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि पतंजलि में जहां योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, पंचकर्म, षट्कर्म आदि से उपचार किया जाता है, वहीं पतंजलि के पास एनएबीएच मान्यता प्राप्त विश्व का सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हॉस्पिटल, विश्वस्तरीय पैथोलॉजी लैब, आधुनिक दंत चिकित्सा, नेत्र चिकित्सा व ईएनटी चिकित्सा एवं अनुसंधान केंद्र हैं। इस अवसर पर एमडी पैथोलॉजिस्ट डॉ. एस. रेनुका, मनोज कुमार सिंह, मनीष लखेड़ा, दिनेश पाली, संजय कुमार, केतन तथा सोमदेव अादि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement